scorecardresearch

Delhi LG विनय कुमार सक्सेना ने मजदूरों को दी बड़ी राहत! प्रचंड गर्मी में 3 घंटे काम नहीं करेंगे मजदूर

तपती गर्मी में काम करने वाले मजदूरों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली समेत कई शहरों में गर्मी हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. आज तो हरियाणा बॉर्डर से लगे दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 52 डिग्री के पार चला गया. ऐसे में जहां लोग घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे, वहीं, मजदूर वर्ग आसमान से बरसती आग में काम करने को मजबूर होता है. इस बीच दिल्ली में मजदूरों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए मजदूरों के हित में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में मजदूर दोपहर 12 से 3 बजे तक काम नहीं करेंगे.

In This Video, There is a relief news for the workers working in the scorching heat. In many cities including Delhi, the heat is making a new record every day. Today, the mercury crossed 52 degrees in Mungeshpur, Delhi, bordering Haryana.