scorecardresearch

दिल्ली के उपराज्यपाल VK Saxena ने ड्रग्स के खिलाफ जारी किया महत्वपूर्ण निर्देश

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ड्रग्स के खिलाफ एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. दिल्ली के एलजी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ड्रग्स के खिलाफ ई-शपथ लेना अनिवार्य किया जाए. निर्देश के मुताबिक, दिल्ली के सरकारी संस्थानों में दाखिला लेने से पहले छात्रों को ड्रग्स के खिलाफ ई-शपथ लेना आवश्यक होगा. यही नहीं, एलजी ने दिल्ली को पूरी तरह नशामुक्त बनाने के लिए एक्साइस डिपार्टमेंट को भी ड्रग तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाने को कहा है. एक्साइज डिपार्टमेंट से कहा गया है कि दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट और पब के लाइसेंस में भी ड्रग्स के खिलाफ ई-शपथ को अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए. अगर किसी भी रेस्टोरेंट या पब में ड्रग्स को बेचते या इस्तेमाल करते पकड़ा जाए तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

Delhi Lieutenant Governor VK Saxena has issued an important directive against drugs. The LG of Delhi has directed the Chief Secretary to make it mandatory to take e-oath against drugs in all schools, colleges and universities of the Delhi Government. According to the instructions, before taking admission in government institutions of Delhi, students will be required to take an e-pledge against drugs. Not only this, the LG has also asked the Excise Department to adopt a zero tolerance policy against drug smuggling to make Delhi completely drug free. The Excise Department has been asked to mandatorily add e-oath against drugs in the licenses of all restaurants and pubs in Delhi. If caught selling or using drugs in any restaurant or pub, his license will be cancelled.