scorecardresearch

Shelly Oberoi Exclusive: दिल्ली की मेयर बनीं शैली ओबेरॉय से खास बातचीत, जानिए किन मुद्दों पर रहेगा फोकस?

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के 80 दिन बाद आखिरकार दिल्ली को नया मेयर मिल गया. आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय को मेयर चुना गया. शैली को 150 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया. इतना ही नहीं, डिप्टी मेयर सीट पर भी आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल ने जीत दर्ज की है. हालांकि, शैली ओबेरॉय सिर्फ 38 दिन ही मेयर पद पर रह कर काम कर सकेंगी.शैली ओबेरॉय एमसीडी में 31 मार्च तक मेयर ही रहेंगी.क्योंकि MCD ऐक्ट के अनुसार दिल्ली नगर निगम का साल अप्रैल महीने के पहले दिन से शुरू होता है. इस तरह अगले साल 31 मार्च को साल समाप्त हो जाता है. इस जीत पर दिल्ली की मेयर बनी शैली ओबेरॉय से खास बातचीत की संवाददाता पंकज जैन ने.

Delhi got a new mayor 80 days after the Municipal Corporation elections in Delhi. Shelly Oberoi of the Aam Aadmi Party was elected mayor. Shaili got 150 votes. He defeated BJP's Rekha Gupta by 34 votes. Watch the Video To Know More.