scorecardresearch

Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक जल्द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, ट्रायल रन हुआ शुरू, जानिए इस रूट पर कब शुरू होगी ट्रेन?

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का न्यू अशोकनगर से सराय काले खां तक ट्रायल रन शुरू हो गया है। यह 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का अंतिम हिस्सा है। ट्रेन ने पहली बार 1.3 किलोमीटर लंबे पुल से यमुना नदी को पार किया। सराय काले खां स्टेशन दिल्ली में एक प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब बनने जा रहा है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक पूरी सेवा शुरू हो जाएगी, जिससे दिल्ली-मेरठ यात्रा एक घंटे से कम समय में पूरी होगी।