देश की पहली रैपिड रेल RapidX ट्रेन को 'नमो भारत' नाम दिया गया है. इस ट्रेन में कल यानी 21 अक्टूबर से आम लोग सफर कर सकेंगे. देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) परियोजना लाई गई है. इसके तहत सैमी हाई स्पीड, हाई फ्रीक्वैन्सी वाली ट्रेनें चलाई जाएंगी.
The country's first rapid rail RapidX train has been named 'Namo Bharat'. Common people will be able to travel on this train from tomorrow 21st October. Watch the Video to know more.