scorecardresearch

Weather: दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश, 13 साल बाद जनवरी में सबसे ज्यादा ठंड, देखिए रिपोर्ट

कोहरे और धुंध से परेशान उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की हल्की बौछार हुई. हालांकि इससे पहले ठंड के साथ ही जबरदस्त कोहरा छाया रहा. उत्तर भारत में ठंड और कोहरे से लोग राहत का इंतजार कर रहे हैं. खासकर दिल्ली में तो जनवरी महीने में 13 साल बाद सबसे ज्यादा ठंड पड़ी. मौसम के मिजाज पर देखिए ये रिपोर्ट

Light rain occurred in many areas of North India troubled by fog and mist. However, before this there was heavy fog along with cold. People are waiting for relief from cold and fog in North India. Especially in Delhi, it was the coldest in the month of January after 13 years. See this report