गर्मी के मौसम में सड़क किनारे मिलने वाले पानी की गुणवत्ता को लेकर लोगों के मन में संदेह रहता है. इस रिपोर्ट में दिल्ली के इंडिया गेट और नोएडा के सेक्टर 18 में वेंडर्स और वाटर ट्रॉली के पानी की जांच की गई. टीडीएस मीटर से किए गए टेस्ट में अधिकांश जगहों पर पानी का टीडीएस 49 से 64 के बीच पाया गया, जो पीने योग्य माना जाता है. रिपोर्टर ने बताया कि 50 से 150 के बीच का टीडीएस मानक माना जाता है.