scorecardresearch

Weather Forecast: मैदानों पर फुहारें, तो पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी..अगले दो दिन में मौसम का ऐसा रहेगा मिजाज

जनवरी खत्म होने को है, लेकिन मैदानी इलाकों में ठंड है की बढ़ती ही जा रही है.राजधानी दिल्ली में पूरी जनवरी कड़ाके की ठंड पड़ी. पिछले 2 दिन धूप तो निकली, लेकिन मौसम ने फिर करवट ली है और अब दिल्ली-NCR में अचानक ठंड बढ़ गई. राजधानी के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर में लोगों को सुबह के वक्त कोहरा मिलता है. दिनभर धूप का इंतजार रहता और शीतलहर से दो चार होना पड़ता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले छह से सात दिनों तक मौसम कुछ इसी तरह रहने वाला है. अगले एक-दो दिन में बारिश होने की भी संभावना है.

And this natural change has also changed the weather patterns of the plains. Humidity in the air has increased in Delhi-NCR and surrounding areas and people are feeling the chill more.