दिल्ली में बुधवार को सीज़न का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया, जहां दिन का तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 27 मार्च से दिल्ली एनसीआर में मौसम बदलेगा और तेज हवाएं चलेंगी. 29-30 मार्च तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाएगा. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं की संभावना है, जबकि पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है.