scorecardresearch

Delhi New CM: दिल्ली सीएम पद की रेस में शिखा रॉय भी बड़ी दावेदार, ज्योतिषियों से की भविष्यवाणी, जानिए कितने हैं चांस?

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की रेस में शिखा रॉय के नाम पर चर्चा तेज है. गुड न्यूज टुडे ने तीन प्रसिद्ध ज्योतिषियों से उनकी संभावनाओं पर चर्चा की. ज्योतिषियों ने शिखा रॉय के सीएम बनने की संभावना 30% से 65% तक बताई. सभी ने सहमति जताई कि उन्हें कोई महत्वपूर्ण पद या पोर्टफोलियो अवश्य मिलेगा. हालांकि, अंतिम निर्णय कल होने वाली विधायक दल की बैठक में ही होगा. बीजेपी के अप्रत्याशित फैसलों को देखते हुए कोई भी परिणाम संभव है.