scorecardresearch

Delhi Police ने बुजुर्गों के लिए बनाया अनोखा ऐप, एक क्लिक में मिलेगी इमरजेंसी सुविधाएं

दिल्ली पुलिस ने बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए हाईटेक पहल की है. दिल्ली के शाहदरा में कुटुंब मोबाइल ऐप के जरिए करीब 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ा गया है. ढलती उम्र में बुजुर्गों की हिफाजत पूरे समाज की जिम्मेदारी होती है और दिल्ली पुलिस ने इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है. शाहदरा जिला पुलिस ने सीनियर सिटिजन्स के लिए कुटंब नाम से एक ऐप तैयार किया है. किसी भी इमरजेंसी में बुजुर्ग इस ऐप के जरिये फौरन पुलिस से मदद मांग सकते हैं.

In This Video, Delhi Police has taken a hi-tech initiative for the safety of the elderly. In Shahdara, Delhi, about 6 thousand senior citizens have been connected through the Kutumb mobile app. The protection of the elderly in old age is the responsibility of the entire society and Delhi Police has found a unique way to fulfill this responsibility.