scorecardresearch

Delhi: दिल्ली पुलिस ने पेट्रोलिंग के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

दिल्ली पुलिस ने पेट्रोलिंग के लिए एक नई तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. अभी ट्रायल के तौर पर कनॉट प्लेस इलाके में इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पुलिसकर्मी बैठने के बजाय खड़ा रहना होगा और खड़े होकर ही हैंडल पकड़ना होगा. जबकि आम स्कूटर में ड्राइव करने वाला सीट पर बैठता है. लेकिन इस मामले में ये स्कूटर बेहद अलग है. इसके अलावा ये तंग इलाकों में भी आसानी से जा सकता है.

Delhi Police has launched a new type of electric scooter for patrolling. Now they are being used in the Connaught Place area as a trial. Watch The Video To Know More.