दिल्ली के चांदनी चौक में हुई 80 लाख रुपये की लूट का मामला पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया. इजराइल की एआई तकनीक 'फेस रिकग्निशन सिस्टम' की मदद से आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दो आरोपियों मोहम्मद अली और समीर को गिरफ्तार किया. समीर के घर से 79.5 लाख रुपये नकद, एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. यह मामला एआई तकनीक के प्रभावी उपयोग का उदाहरण है.