Delhi Cold Wave: राजधानी इस वक्त दोहरी मार झेल रही है. जहां एक तरफ ठंड बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. यानी दिल्ली वालों के लिए डबल अटैक का अलर्ट है. आज सुबह दिल्ली का AQI 418 दर्ज किया गया है. ज्यादातर इलाकों में AQI स्तर 400 के पार ही रहा सबसे गंभीर हालात जहांगीरपुर में दर्ज किया गया है.