आज बात अनोखी गिफ्ट्स की दुनिया की होगी, जो दिल्ली के प्रगति मैदान में सजी है. यहां एक ही छत के नीचे साढ़े तीन हजार ब्रांड के करीब 30 हजार प्रोडक्ट्स रखे गए हैं. इनमें कई अनोखे उत्पाद भी हैं. तीन दिनों का ये एक्सपो गुरुवार से शुरू हुआ है.
In This Video, Today we will talk about the world of unique gifts, which is set up at Pragati Maidan in Delhi. Around 30,000 products of 3,500 brands are kept under one roof here. There are many unique products among them. This three-day expo started on Thursday.