दुनिया के कई देशों में दस्तक देने के बाद कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री भारत में भी हो चुकी है. लेकिन राहत की बात ये है कि इस वेरिएंट पर प्रहार के लिए रणनीति भी तैयार है. जहां केंद्र ने 5 सूत्रीय एजेंडा तैयार किया है, वहीं दिल्ली सरकार ने कोरोना ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके तहत हालात के हिसाब से अलर्ट जारी होंगे और सीधे लॉकडाउन का सहारा नहीं लिया जाएगा. अगर ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर आती है तो भी दिल्ली में पाबंदियां चरणबद्ध तरीके से लगेंगी. जानें कैसे काम करेगा ये प्लान.
The Indian government has prepared a 5-point strategy to deal with the new variant of coronavirus. The Delhi government has also put in place a graded response action plan to deal with the new variant. Watch this video to know more about Delhi government's plan.