यमुना नदी की सफाई के लिए एक नया मास्टर प्लान तैयार किया गया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने विशेषज्ञों से परामर्श कर यह योजना बनाई है. इसे जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी के सामने पेश किया जाएगा. योजना के तहत यमुना की सफाई चार चरणों में की जाएगी. इसमें कचरे का निष्कासन, नालों की सफाई, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की निगरानी और नए एसटीपी बनाना शामिल है. जापान से भी इस कार्य में मदद ली जाएगी. सरकार इस प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड पर चलाना चाहती है.