scorecardresearch

साफ होगी दिल्ली की हवा, 11 दिसंबर से शुरू होगा एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन

दिल्ली के आसमान पर इन दिनों स्मॉग का पहरा है. हालांकि राहत के बात ये है कि कल से हालात कुछ सुधर सकते हैं. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए समाधान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. हालात पर काबू करने की कोशिशें की जा रही हैं. इस स्थिति पर काबू पाने के लिए खास तैयारी की गई है. ताकि दिल्लीवालों को सांस लेने में तकलीफ न हो. प्रदूषण केवल दिल्ली की ही समस्या नहीं है. दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण का प्रकोप देखने को मिलता है. अच्छी बात ये है कि यहां भी हालात को बदलने की कोशिश लगातार हो रही है. इसी कोशिश के तहत नोएडा में एक स्मॉग टावर लगाने की तैयारी है. इसका निर्माण अंतिम चरण में है. इस स्मॉग टावर पर ये खास रिपोर्ट देखिए.

These days the sky of Delhi is under the guard of smog. However, it is a matter of relief that the situation can improve somewhat from tomorrow. Some pictures of solutions to improve Delhi's air quality have also emerged. Efforts are being made to control the situation. Special preparations have been made to overcome this situation. So that Delhiites do not have trouble breathing. Pollution is not the only problem of Delhi. The outbreak of pollution is also seen in the areas of NCR adjacent to Delhi. The good thing is that efforts are being made to change the situation here too. Under this effort, preparations are being made to set up a smog tower in Noida. Its construction is in the final stage. Watch this special report on this smog tower.