scorecardresearch

Delhi Street Food: किसके साथ है जनता ? दिल्ली के फेमस मोमो लवर्स अड्डे पर सुनिए चुनावी चर्चा

अब बात उस दिल्ली की... जहां का मूड इस वक्त चुनावी बना हुआ है. कौन किसे वोट देगा और किसके वादे पर यकीन करेगा. ये तय होना बाकी है. लेकिन एक चीज पर यहां कोई कन्फ्यूजन नहीं है. वो है जायका...जिसे लेकर दिल्ली वाले कोई समझौता नहीं करते. जायके के कद्रदानों का एक ऐसा ही ठिकाना चाणक्यपुरी में है. जिसे मोमो के शौकिनों का अड्डा कहते हैं. जी हां चाणक्यपुरी का ये इलाका नई दिल्ली विधानसभा में आता है. लिहाजा यहां लोग जायके के साथ इस वक्त चुनावी चर्चा भी जमकर कर रहे हैं. तो कैसा है यहां का जायका और क्या है यहां आने वालों का चुनावी मूड. चलिए आपको दिखाते हैं.