scorecardresearch

Delhi: Corona मित्र हेल्पलाइन के जरिए कैसे हो रहा मरीजों का इलाज, देखें

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कई कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. ऐसे लोग जिन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं उन्हें हेल्पलाइन सेंटर्स के जरिए ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल में भी कोविड मरीजों के लिए कोरोना मित्र हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है. जिसमें होम आइसोलेशन वालों को फोन कॉल और वीडिओ कॉल से मदद दी जा रही है. इस रिपोर्ट में देखें इन हेल्पलाइन सेंटर्स पर कैसे होता है मरीजों का इलाज.

Several corona mitra helpline centres have been opened in Delhi to provide 24x7 help to COVID patients who are in home isolation. In this report, take a look at how these centres work.