scorecardresearch

Yamuna Pollution रोकने के लिए दिल्ली के STP का Third Party Audit, जानें पूरा प्लान

दिल्ली में यमुना नदी की सफाई के प्रयासों के तहत, जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने सभी 37 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STP) का थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया है. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि मौजूदा STP तय मानकों पर काम नहीं कर रहे हैं और बड़ी मात्रा में बिना ट्रीटमेंट का सीवेज यमुना में गिर रहा है. इस ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली सरकार इन STP में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाएगी.