scorecardresearch

Delhi Weather: दिल्ली में ठंड-कोहरे से बुरा हाल, कड़ाके की ठंड ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली पिछले 13 सालों में सबसे सर्द जनवरी का सामना कर रही है. इस साल जनवरी में औसत न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री के आसपास रहा. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बेहद घना कोहरा है, जहां विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है.

It is extremely cold these days in entire North India including Delhi. Delhi is facing the coldest January in the last 13 years. The average minimum temperature in January this year was around 6.2 degrees.