Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का मिजाज कैसा है... ये आपने जान लिया. अब आपको दिल्ली की वो तीन तस्वीरें भी दिखा देते हैं...जिसे देखकर दिल्ली की ठंड का अंताजा आप आसानी से लगा सकते हैं...आज सुबह दिल्ली एनसीआर में मौसम की करवट के बाद कई जगह सुबह-सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने के लिए मिली... सुबह लोग घरों से बाहर निकले तो सड़कों पर पानी था.