दिल्ली में यमुना नदी पर क्रूज़ सफारी की तैयारियां जोरों पर हैं. सोनिया विहार से जगतपुर के बीच 6 किलोमीटर का हिस्सा विकसित किया जाएगा. डीटीटीडीसी ने इलेक्ट्रिक बैटरी संचालित क्रूज़ के लिए आरएफक्यू जारी कर दिया है. क्रूज़ में 20-30 यात्री बैठ सकेंगे और यह 10-12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगा. यह पहल यमुना की सफाई और पर्यटन विकास दोनों को बढ़ावा देगी. यमुना आरती की शुरुआत भी हो चुकी है, जो नदी के प्रति लोगों के जुड़ाव को दर्शाती है.