नदियों को जीवन देने वाला माना जाता है. लेकिन जब जीवन देने वाली नहीं दी बीमारी देने लगे तो उसे क्या कहेंगे. यमुना का प्रदूषण अब लोगों की जिंदगी को सीधे प्रभावित करने लगा है. सवाल है कि मैली यमुना से लोगों पर कितना असर? नोएडा का एक पूरा गांव ही यमुना के प्रदूषण का शिकार हो गया है. दरअसल यमुना के प्रदूषण ने उस गांव के भूजल को प्रदूषित कर दिया है. लिहाजा लोग उस गंदे पानी को पी रहे हैं और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.