उत्तराखंड समेत दूसरे पहाड़ी राज्यों में पर्यटन की और संभावनाओं पर चर्चा हो रही है. लेकिन मौसम फिलहाल इन जगहों पर काफी ठंडा बना हुआ है. जिसका नतीजा ये कि मार्च के महीने में ठंडी-ठंडी हवाएं दिल्ली समेत कई और मैदानी इलाकों में पिछले 2-3 दिन से खूब चल रही हैं. ठंडी हवाओं के चलने से तापमान थोड़ा गिरा है. हालांकि दिन में धूप निकल रही है. बावजूद इसके सर्द मौसम महसूस किया जा रहा है.