scorecardresearch

Deoghar: बाबा वैद्यनाथ धाम में 5 रुपये में मिलेगा भोजन, बद्रीनाथ में 15 मई से पुष्करालु कुंभ..देखें पूरी जानकारी

देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित बाबा बलियासे ने श्रद्धालुओं के लिए ₹5 में भरपेट भोजन कराने की पहल शुरू की है. बाबा बलियासे ने कहा, "हमारे बाबू जी एक गरीब किसान थे...उन्हीं की याद में शुरुआत की है. ₹5 में एक प्लेट आप भोजन कर लीजिए." इसके साथ ही मंदिर प्रशासन ने गर्मी से बचाव के लिए शेड लगाए हैं.