scorecardresearch

देश के कई इलाकों से दिया जा रहा ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम, रोकने के लिए दूरसंचार विभाग ने उठाया ठोस कदम

एक मोबाइल फोन में एक या दो सिम की जरूरत होती है. तो फिर इस टोकरी भर सिम कार्ड के जरिये यहां कौन सा खेल हो रहा है. खेल नहीं गोरखधंधा है. समझ में आ गया तो बच गए नहीं तो चुटकियों में खाता खाली. फोन से फ्रॉड का ये मॉडल, पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. इसका केन्द्र झारखंड का जमतारा को माना जाता है लेकिन जानकारों के मुताबिक इसी तर्ज पर देश के कई इलाकों से ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है.

A mobile phone requires one or two SIMs. Then what kind of game is being played here with this basket full of SIM cards. It is not a game but a scam. If you understand then you are saved, otherwise your account is empty in a jiffy.