scorecardresearch

तनोट माता मंदिर के पास डेजर्ट पार्क और BSF थीम पार्क किया गया विकसित, सैलानियों को करेगा आकर्षित

जैसलमेर आने वाले देशी विदेशी सैलानियों को अब बॉर्डर टूरिज्म आकर्षित करेगा. जैसलमेर आनेवाले लोगों को अब बॉर्डर देखने के लिए 150 किलोमीटर जाने की जरूरत नहीं होगी. सैलानी अब यहां के रेतीले धोरों पर भारत पाक सीमा का नजारा देख सकेंगे और सीमा क्षेत्र के माहौल को महसूस कर सकेंगे. BSF की ओर से यहां तनोट माता मंदिर के पास डेजर्ट पार्क और BSF थीम पार्क विकसित किया गया है जिसमें पर्यटक बीएसएफ के शौर्य, साहस और वीर गाथा से रूबरू होंगे.

Border tourism will now attract domestic and foreign tourists coming to Jaisalmer. People coming to Jaisalmer will no longer need to travel 150 kilometers to see the border.