scorecardresearch

Anjaw: विकास की नई इबारत लिख रहा चीन सीमा से लगा हुआ ये भारतीय जिला, देखें तस्वीरें

अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले में विकास की बयार चल रही है. चीन सीमा के पास अरूणाचल के इस जिले में तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. साथ ही नए स्कूल, कॉलेज और उद्योगों को लगाया जा रहा है. इसी वजह से ये जिला सैलानियों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है. चीन की हरकतों पर लगाम लगाने और उसी की भाषा में उसे जवाब देने के लिए यहां नई सड़कें बनाने और पुरानी सड़कों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.

A network of roads is being laid at a rapid pace in Arunachal Pradesh's Anjaw district. Watch this video to know more about this story.