scorecardresearch

देवगढ़ Alphonso Mangoes पर लगेगा विशेष यूआईडी स्टीकर, मिलेगी पूरी जानकारी

देवगढ़ के प्रसिद्ध हापुस आम की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने के लिए एक नया कदम उठाया गया है. अब हर देवगढ़ हापुस आम पर एक विशेष यूआईडी स्टीकर लगाया जाएगा. इस स्टीकर पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करके ग्राहक आम के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. यह पहल नकली आमों की बिक्री रोकने और उपभोक्ताओं को केवल प्रमाणित देवगढ़ अल्फांसो आम उपलब्ध कराने के लिए की गई है. देवगढ़ तालुका मैंगो ग्रोवर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने इस यूआईडी सील प्रणाली को शुरू किया है.