scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: आस्था स्पेशल ट्रेनों से अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु, रोज दर्शन कर रहे हजारों भक्त

अयोध्या में रोज हजारों लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से आस्था स्पेशल ट्रेनों का अयोध्या पहुंचना जारी है. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा से लगातार ट्रेनें पहुंच रही हैं. रामलला के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करने वालों में आम लोग भी हैं. अब वीवीआईपी भी भगवान राम के दर्शनों को पहुंच रहे हैं. खबर ये भी है कि नवरात्र में रामलला के विशेष श्रृंगार की व्यवस्था की जा सकती है. यही नहीं नवरात्र में रामलला को आदिवासी भोजन परोसने की योजना है. नौ विशेष दिनों में रामलला को कंद मूल का भोग लगाया जाएगा. यही नहीं बताया जा रहा है कि नवरात्र में रामलला की पूजा पद्धति विशेष तरीके से होगी. इस बीच लगातार भक्त देश के कोने-कोने से रामलला के दर्शनों को पहुंच रहे हैं.

A large number of devotees are reaching Ayodhya Ram Temple every day to have darshan of Lord Shri Ram. These devotees are reaching Ayodhya by Aastha Special Train running from different states.