मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर से जुड़ा है. बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए मंदिर में तय सीमा के तहत ही श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जाएगी, जिससे भीड़ को काबू करने में मदद मिलेगी. दरअसल, शनिवार-रविवार के अलावा त्योहार वाले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं. भारी भीड़ होने से बांके बिहार मंदिर और आसपास के तंग गलियों वाले इलाके में हालात बिगड़ जाते हैं. इसीलिए मथुरा जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन मिलकर दर्शन कराने की नई योजना तैयार कर रहे हैं.
It is connected to the Banke Bihari temple in Vrindavan, Mathura. For darshan in Banke Bihari temple, devotees will first have to register themselves online. Through online registration, devotees will be allowed to visit the temple only within the limit fixed, which will help in controlling the crowd. In fact, apart from Saturday-Sunday, a large number of devotees visit the temple on festival days. Due to heavy crowd, the situation worsens in the Banke Bihar temple and the surrounding narrow streets. That's why the Mathura district administration and the temple management are preparing a new plan to have darshan together.