सारा देश, खुशियों के त्योहार की तैयारियों में जुट गया है. घर, दफ़्तर, मंदिर, बाज़ार,..... सब पर मानो रौशनी की चादर चढ़ गई हो. मन में उल्लास है.... चेहरों पर खुशी. ऐसी मान्यता है, कि धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा से आरोग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. ऐसी बहुत-सी चीज़ें हैं, धनतेरस पर जिनकी खरीदारी को बेहद शुभ माना जाता है..