scorecardresearch

आज पूरे देश में मनाया जा रहा है धनतेरस, खरीदारी के बेहद शुभ दिन

दीपावली से पहले आज देशभर में धनतेरस मनाया जा रहा है. इसके साथ ही दिवाली महापर्व की शुरुआत मानी जाती है. इस दौरान लोग खरीदारी करते हैं और धन, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना करते हैं. धनतेरस को धन के देवता कुबेर का दिन माना जाता है.धनतेरस को देवताओं के वैद्य और औषधि के देवता धन्वंतरि की जयंती के रूप में मनाया जाता है. लोग सेहत और आरोग्य के लिए धन्वंतरी की उपासना करते हैं. मान्यता है कि धनतेरस के दिन ही दिन समुद्र मंथन में देवताओं के वैद्य धन्वंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.

Dhanteras is being celebrated across the country today. During this time people shop and wish for wealth, prosperity, and happiness. Dhanteras is considered to be the day of Kuber, the god of wealth. Watch 25 big news in 5 minutes.