scorecardresearch

सनातनियों को एक करने के लिए धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा हुई समाप्त, मकसद केवल एक.. जात-पात हो दूर

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नौ की पदयात्रा कर सनातन के प्रति पूरे देश में लोगों के दिलों में क्रांति जगा दी है. इस दौरान उन्होंने 160 किलोमीटर का सफर तय किया. उन्होंने यह यात्रा सनातन एकता के लिए की. उनका मकसद था कि सनातन में किसी भी प्रकार का भेद-भाव ना रहें. देखिए ये यात्रा.