scorecardresearch

क्या सीएम भजनलाल शर्मा ने चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की तारीफ ? जानिए वायरल दावे का सच

भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई दावे वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक दावा है जिसमें कहा जा रहा है कि भजनलाल ने चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की तारीफ की है. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा करने वाले कुछ यूजर्स भजनलाल का एक ट्वीट शेयर कर रहे हैं. लेकिन जब इस ट्वीट का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए इस रिपोर्ट में...

Bhajanlal Sharma is the new CM of Rajasthan. Meanwhile, many claims related to him are going viral on social media. There is one such claim in which it is being said that Bhajanlal has praised Congress leader and former CM of the state Ashok Gehlot after the election results were announced. Some users making such claims on social media are sharing a tweet of Bhajanlal. But when the fact of this tweet was checked, what truth and lie came out.