scorecardresearch

ICMR के महानिदेशक का बयान, बूस्टर डोज पर चल रही है चर्चा

भारत आज उस कीर्तिमान को छूने वाला है...जो आज भी बड़े बड़े देशों के लिए सपना है.सूरज के दर्शन के साथ ही आज भी वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ ली है और किसी भी वक्त भारत में 100 करोड़ टीके की खबर आ सकती है.आंकड़ों के मुताबिक देश में 99 करोड़ 12 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. जबकि 28 करोड़ 89 लाख से ज्यादा लोग सुरक्षा का दूसरा टीका लगवा चुके हैं. इसी वजह से अब सरकार का फोकस दूसरे चरण पर है. वहीं ICMR के महानिदेशक की मानें तो बूस्टर डोज पर भी चर्चा चल रही है.देखें वीडियो.

India can touch the 100 crore vaccination figure today. According to the figures, the first dose has been given to more than 99.12 million people in the country. Whereas more than 28 crores 89 lakh people have got the second vaccine of protection. For this reason, now the focus of the government is on the second phase. Watch the video to know more.