scorecardresearch

दिवाली की खरीदारी में जुटे लोग, व्यापारी खुश, चमकने लगा कारोबार

दिवाली में अब चंद दिन ही बचे हैं. बाजार सज चुके हैं और लोग भी अपनी अपनी शॉपिंग लिस्ट के साथ तैयार हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बाजारों में लोगों के आने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं. कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार अच्छा-खासा कारोबार होगा. ये केवल कारोबारियों के लिए ही अच्छी खबर नहीं है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी गुड न्यूज है.

Thousands of shoppers are descending on Masi Streets every day for buying dresses, electronic goods and other materials ahead of Deepavali, choking the vehicular traffic, especially on South Masi Street and West Masi Street. Though the late evening sharp showers brought inconvenience to the shoppers, crowding continued on Sunday. Since all the Masi Streets are already following one-way traffic, vehicles could move only at a snail’s pace.