scorecardresearch

KEM Hospital: डॉक्टरों ने किया कमाल, केईएम अस्पताल में बिना एनेस्थीसिया के 71 साल की महिला की हुई हृदय सर्जरी

मुंबई के केईएम अस्पताल में एक अभूतपूर्व चिकित्सा उपलब्धि हासिल की गई है. 71 वर्षीय इंदु राउत की बिना किसी सर्जिकल कट या सामान्य एनेस्थीसिया के जटिल हृदय सर्जरी सफलतापूर्वक की गई. यह सर्जरी कई कारणों से चुनौतीपूर्ण थी, जिसमें रोगी का कम वजन और पूर्व की दो ओपन हार्ट सर्जरी शामिल थीं. डॉक्टरों ने अपनी विशेषज्ञता और नवीन तकनीकों का उपयोग करके इस असाधारण सर्जरी को संभव बनाया, जिसने इंदु को नया जीवन प्रदान किया.