scorecardresearch

Rudram-II: DRDO ने फिर लहराया परचम, हाइपरसोनिक मिसाइल रुद्रम का किया सफलतापूर्वक परीक्षण

एयरफोर्स को जल्दी ही ऐसी सुपरसोनिक मिसाइल मिलने वाली है, जो दुश्मनों के रडार, बंकर, एयर डिफेंस सिस्टम और हवाई पट्टियों को पलक झपकते तबाह कर सकती है. भारत ने कल अपने सुपर किलर मिसाइल रुद्रम-2 का सफल परीक्षण किया है. ये मिसाइल की खास बात ये है कि ये दुश्मन की रडार की पकड़ में नहीं आती.

DRDO has successfully tested the super killer missile that the Air Force has been waiting for a long time. RudraM-2 missile was launched from Sukhoi fighter jet and this missile lived up to all the expectations.