scorecardresearch

Pune Defense Expo: पुणे में आयोजित किया गया है MSME डिफेंस एक्सपो, कई आधुनिक हथियारों की हुई पेशकश

पुणे में महाराष्ट्र सरकार ने MSME डिफेंस एक्स्पो का आयोजन किया. इस एक्सपो की शुरुआत शनिवार को की गई. इसमें करीब 465 लघु और मध्यम रक्षा उपकरण निर्माता कंपनियां शिरकत कर रही हैं. इसमें डीआरडीओ की ओर से विकसित की गई 155 एमएम माउंटेन गन को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया हैं. ये ऐसी फील्ड गन है जो कारगिल जैसी पहाड़ की चोटी हो या थार रेगिस्तान के रण में दुश्मन को ढेर करने में सक्षम है. हेवी व्हीकल पर लगी होने के कारण ये अपनी पोजिशन तुरंत ही बदल सकती हैं. आने वाले ये पूर्वी और पश्चिमी मोर्चे पर चीन और पाकिस्तान को परास्त करने में सक्षम रहेगी.

MSME Defense Expo has been organized in Pune, Maharashtra. In this program, defense companies and Indian Defense Forces and other global defense manufacturers are getting an opportunity to showcase their capabilities and products.