scorecardresearch

DRDO ने हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्सट्रेटर व्हीकल का किया परीक्षण, जानिए इसकी खासियत

DRDO ने शुक्रवार यानी 27 जनवरी 2023 को ओडिशा तट के पास हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्सट्रेटर व्हीकल का परीक्षण किया. टेस्ट में क्या नतीजे आए उसके बारे में किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है. वैसे आम भाषा में हाइपरसोनिक हथियार के मायनों को समझा जाए तो ध्वनि की गति से 5 गुना ज्यादा स्पीड में चलने वाला हथियार. इन हथियारों की हवा में रफ्तार 6,126 से 12,252 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच होती है.

India has been working on hypersonic weapons for the last few years. Have also tested it. DRDO successfully tested the unmanned scramjet hypersonic speed flight in the year 2020. Unmanned scramjet demonstration aircraft for hypersonic speed flight. Last time HSTDV was tested for less than 20 seconds.