ओडिशा के चांदीपुर से बेहद कम दूरी एयर डिफेंस सिस्टम का डीआरडीओ ने परीक्षण किया है. रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते भारत की ये नई उड़ान से दुश्मनों की नींद उड़ गई है. क्योंकि ये सिस्टम दुश्मन के मिसाइल को काफी नजदीक आने पर नष्ट करेगा. बल्कि उनकी साजिश को भी बेअसर कर देगा. ये मिसाइल सिस्टम डबल थ्रस्ट सॉलिड मोटर से चलता है और इसका उद्देश्य कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करना है. ये मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है. जो 6 किलोमीटर तक वार कर सकता है. जिसे डीआरडीओ के लैब और भारतीय उद्योगों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है. इसमें RCS के साथ कई नई तकनीकों को शामिल किया गया है.
DRDO has successfully tested the new air defense system. According to the Defense Ministry, during testing, all the new air defense systems accurately targeted their targets and destroyed them.