कोलकाता में इन दिनों डेंगू के डंक का मुकाबला करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है. साल्ट लेक इलाके में ड्रोन के जरिए उन इलाकों और स्थानों की पहचान की गई जहां जलजमाव बना हुआ है. इस पहल के बाद डेंगू से मुकाबला आसान हो गया है. सड़कों पर जलजमाव के साथ-साथ इससे लोगों की छत पर जमे पानी पर भी नजर रखी जा रही है. बिधाननगर कॉरपोरेशन की चेयरपर्सन कृष्णा चक्रवर्ती ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साल्ट लेक क्षेत्र में डेंगू के खिलाफ अभियान की शुरुआत की. देखें Video.
The drone has been deployed on duty to identify the accumulation of water in a bid to tackle the growing cases of Dengue in Kolkata. The Bidhannagar Municipal Corporation conducted an aerial survey through a drone as part of a dengue prevention drive. Watch this video.