ज्यादा गोरा होने के कारण के एक लड़की को जॉब पर नहीं रखा गया. ये हैरान करने वाला मामला बेंगलुरु से सामने आया है. बेंगलुरु में रहने वाली प्रतीक्षा जिचकर नाम की डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में प्रतीक्षा ने दावा किया कि उसे सिर्फ इसलिए कंपनी ने जॉब पर नहीं रखा क्योंकि उसका स्किन टोन ज्यादा फेयर है.
Due to being too fair, a girl was not kept on the job. This surprising case has come to the fore from Bengaluru. A digital marketing professional named Pratiksha Jichkar, who lives in Bangalore, has shared a post on her LinkedIn profile. In this post, Pratiksha claimed that she was not hired by the company just because her skin tone is more fair.