scorecardresearch

Gyanvapi में पूजा की पहली तस्वीर, 31 साल बाद हर-हर महादेव की गूंज

वाराणसी में ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में 31 साल बाद फिर से पूजा के दीप जल उठे हैं, हर हर महादेव के जयकारे सुनाई देने लगे हैं. बुधवार को वाराणसी कोर्ट के आदेश के करीब 8 घंटे बाद रात 11 बजे ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में मूर्तियां रख कर पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान DM और पुलिस कमिश्नर भी मौजूद रहे. पुजारी और भक्तों ने दीप जलाकर आरती की.

After 31 years, the lamps of worship have been lit again in the Vyas basement of Gyanvapi in Varanasi, chants of Har Har Mahadev have started being heard. On Wednesday, about 8 hours after the order of the Varanasi court, at 11 pm, the idols were placed in the Vyas basement of Gyanvapi and worship was done. During this time DM and Police Commissioner were also present. The priest and devotees performed aarti by lighting lamps.