scorecardresearch

Mahakumbh 2025: 144 साल बने दुर्लभ योग का असर, महाकुंभ में हर तबके के लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

Mahakumbh 2025: सवाल ये है कि इस बार का महाकुंभ श्रद्धालुओं के सैलाब के मामले में इतना अभूतपूर्व कैसे हो गया. महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले खुद यूपी सरकार को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि 40 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र त्रिवेणी डुबकी लगा पाएंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि आज सैतिसवें दिन करीब 54 करोड़ लोग प्रयागराज पहुंचकर गंगा यमुना और त्रिवेणी की धाराओं में डुबकी लगा चुके हैं. इस ऐतिहासिक श्रद्धा के पीछे आखिर क्या वजह है कि दुनिया भर के आधे से ज्यादा सनातनी मेले में आ चुके हैं.