scorecardresearch

Heat Wave: भीषण गर्मी में जंगली जानवर भी बेहाल, इन्हे बचाने के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में किया गया खास इंतजाम

इस गर्मी में इंसानों के साथ जंगली जानवर भी झुलस रहे हैं. देश के तमाम चिड़ियाघरों में इन बेजुबानों को गर्मी से बचाने की कई कोशिशें जारी हैं. जाहिर है इन सभी कोशिशों से जानवरों को राहत भी मिल रही है. जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में कैद भालूओं को ठंडी-ठंडी आइसक्रीम और जौ का सत्तू दिये जा रहे हैं. इसके अलावा बाकी जानवरों को भी फ्रूट के साथ ग्लूकोज मिलाकर दिया जा रहा है.

Many efforts are going on in all the zoos of the country to save these dumb animals from the heat. Obviously, animals are also getting relief from all these efforts. Bears captured in Jaipur's Nahargarh Biological Park are being given cold ice cream and barley sattu.