scorecardresearch

Bhopal: बढ़ती गर्मी में जानवरों को बचाने का प्रयास, नेशनल पार्क के बाड़े में बनाए गए छोटे-छोटे तालाब

इन दिनों गर्मी धीरे-धीरे परवान चढ़ रही है. ऐसे में इंसान तो गर्मी से बचने का उपाय खोज लेता है, लेकिन जानवरों के लिए तो मानो आफत ही आ जाती है. इसलिए इन बेजुबानों को भी गर्मी से बचाने की कोशिशें आप इन दिनों कई ज़ू में देख सकते हैं. कहीं प्यास बुझाने और गर्मी से बचाव के लिये छोटे-छोटे तालाब बनाए गए हैं, कहीं अहातों में शेल्टर, तो कहीं कूलर की हवा से ही इन वन्यजीवों को राहत दी जा रही है.

These days the heat is slowly increasing. In such a situation, humans find ways to escape from the heat, but for animals it seems as if disaster has come. That's why you can see efforts to save these voiceless animals from the heat in many zoos these days.